बछवाड़ा जंक्शन पर बुधवार की सुबह 63304 डाउन समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी में एक शरारती युवक ने ट्रेन के गार्ड को उसकी बोगी से उतार कर उसकी जगह खुद सवार हो गया।
उक्त युवक गार्ड बोगी के दोनों दरवाजे बंद कर ट्रेन से सफर करने लगा। इधर, ट्रेन के गार्ड ने आनन-फानन में घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को दी। स्टेशन से सिग्नल के माध्यम से एवं वाकी टॉकी से बछवाड़ा जंक्शन के पूर्वी गुमटी संख्या-21बी के पास ट्रेन के ड्राइवर को सूचना देकर गाड़ी रोकी गई। रेल सूत्रों ने बताया कि 63304 समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी बुधवार की सुबह बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-एक पर सुबह करीब 6:51 बजे पहुंची थी। उक्त गार्ड बोगी में पूर्व से ही एक शरारती युवक सवार था।