Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शादी की खुशियां मातम में बदली: बारात निकलने से पहले दूल्हे के दादा का हार्ट अटैक से निधन, दुल्हन करती रही इंतजार

ByLuv Kush

अप्रैल 26, 2025
IMG 3770

बांका, बिहार। खुशियों से भरा माहौल एक पल में मातम में बदल गया जब बांका जिले में एक शादी से ठीक पहले दुखद घटना हो गई। बारात निकलने से चंद मिनट पहले दूल्हे के दादा को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। इस खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।

घटना बांका के शंभूगंज प्रखंड स्थित विरनौधा गांव की है, जहां उत्तम मंडल की बेटी सपना कुमारी की शादी भागलपुर के शाहकुंड निवासी प्रभास मंडल के बेटे विभाष कुमार के साथ तय हुई थी। शादी की तिथि पर रस्में पूरी हो चुकी थीं और दुल्हन बारात के स्वागत के लिए तैयार बैठी थी।

मंडप सूना रह गया, दुल्हन करती रही इंतजार

गांव के लोगों के अनुसार, बारात के स्वागत की पूरी व्यवस्था की गई थी। मेहमानों के लिए लजीज व्यंजन भी तैयार किए गए थे। लेकिन बारात नहीं पहुंची। देर रात लड़के वालों की ओर से खबर आई कि बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे के दादा को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उनका निधन हो गया।

यह खबर सुनते ही दुल्हन सपना कुमारी और उसके परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन बारात का बेसब्री से इंतजार करती रही, मगर मंडप सूना रह गया।

गांव में पसरा मातम

इस घटना ने पूरे गांव को भी शोक में डुबो दिया। जहां एक ओर शादी के अवसर पर जश्न का माहौल था, वहीं कुछ ही पलों में वहां मातम पसर गया। लोग इस अप्रत्याशित हादसे से स्तब्ध हैं।

आगे की क्या होगी प्रक्रिया?

परिवारवालों ने बताया कि फिलहाल दोनों परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हैं। शादी को लेकर कोई भी अगला निर्णय बाद में लिया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे ने एक खुशनुमा मौके को हमेशा के लिए दुखभरी याद में बदल दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *