तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे चल रहे 6 लोगों को कुचला

IMG 7647 jpeg

बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, हत्या, लूट,छिनतई की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक तेज रफ़्तार कार ने छह लोगों को रौंद डाला है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक अनियंत्रित कार ने 5 से 6 लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं इस घटना को सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे एक अनियंत्रित कार अचानक सड़क के किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ रही है।

बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला पटना के शास्त्री नगर थाने इलाके में नंदगांव मेन रोड का है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार 5 से 6 लोगों को कुचल दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरीके से यह कार लोगों को कुचलते हुए निकल रही थी लेकिन एक ठेले से टकराकर रुक गई उसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया।

बता दें कि, पटना शास्त्री नगर थाने इलाके में नंदगांव मेन रोड में तेज रफ्तार से आ रही कार ने 6 लोगों को कुचल दिया। तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि देवी स्थान मंदिर के पास का मामला है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार किस तरह से लोगों को कुचलते हुए निकल रही है। यह घटना  बीती रात 8:44PM की बताई जा रही है।