गरीबों के लिए ट्रेन पर फेरी वाले ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया सुझाव; वायरल हुआ विडियो

Untitled 16 copy 35 scaled 1 e1702326333389

केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से लेकर अब तक आम जनता में ख़ुशी की लहर बरक़रार है और आम जनता मोदी सरकार के लिए सारे छोटे-बड़े फैसलों को आदर-सम्मान करती है। लेकिन एक आम फेरी वाले नागरिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए चलती ट्रेन में फेरी वाले ने मोदी सरकार ने इंटरनेशनल तरीके से देश के कर्जों को चुकाने और देश के कुछ राज्यों में लचर शिक्षा व्यस्था को सुधारने के लिए एक सुझाव दिया है।

वीडियो में शख्स ने कहा है कि शिक्षा और मेडिकल जो इतनी महंगी हो गई है जिसके चलते गरीब बच्चे जो पढ़ना-लिखा चाहते है देश में कुछ करना चाहते है वो पढ़-लिख नहीं पाते है और मेडिकल में कोई गरीब व्यक्ति अपना इलाज करवाने का सोचे तो भी मुश्किल है। आने वाले 10 साल में शिक्षा को लेकर कई तरह की मुहीम चलाई भी जाती है।

लेकिन इन सबसे अब राहत पाने के लिए मोदी सरकार को अपना सुझाव देते हुए कहा कि जैसे 140 करोड़ की जनसंख्या देश की है तो 100 करोड़ लोगों का बैंक में खाता होगा ही। तो भारत की सरकार मोदी जी को हर व्यक्ति के खाते से लोगों की शिक्षा और इलाज के लिए रोजाना 1 रुपए केंद्र सरकार के खाते में लिए जाए। जिससे केंद्र सरकार के खाते में रोज का 100 करोड़ रुपए जाना चाहिए जिसका महीने का 3 हज़ार करोड़ रुपए होगा। वही भारत के इंटरनेशनल कर्जों को लेकर भी एक सुझाव दिया जिसमें भारत सरकार हफ्ते के 3 दिन पेट्रोल पर 3 रुपए बढ़ोत्तरी करें जिससे सरकार द्वारा लिए गए इंटरनेशनल कर्जे भी खत्म हो जाएंगे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.