भागलपुर बलुआचक के मुखिया अपनी जान माल की गुहार लगाने पहुंचे डीआईजी कार्यालय

Baluachak mukhiyaBaluachak mukhiya

भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआचक के वर्तमान मुखिया मुकेश मंडल ने गांव के ही सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे ऊपर इसी गांव के सरपंच जवाहरलाल यादव ने मेरे और मेरे परिवार पर लगातार तीसरी बार जानलेवा हमला किया है. हम लोग काफी डरे सहमे हुए है जिसको लेकर आज बुधवार को मुखिया मुकेश मंडल अपने जान माल की गुहार लगाने डीआईजी विवेकानंद के कार्यालय पहुंचे और आवेदन सोपा।

मामला जमीन विवाद को लेकर प्रकाश में आ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सरपंच मुखिया पर इस तरह जानलेवा हमला क्यों कर रहे हैं या फिर मुखिया मुकेश मंडल खासकर सरपंच को ही टारगेट क्यों कर रहे हैं हालांकि मुखिया मुकेश मंडल के आवेदन के हिसाब से अभी तक सरपंच के किन्हीं लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है अब देखने वाली बात यह भी होगी कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाती है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp