भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआचक के वर्तमान मुखिया मुकेश मंडल ने गांव के ही सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे ऊपर इसी गांव के सरपंच जवाहरलाल यादव ने मेरे और मेरे परिवार पर लगातार तीसरी बार जानलेवा हमला किया है. हम लोग काफी डरे सहमे हुए है जिसको लेकर आज बुधवार को मुखिया मुकेश मंडल अपने जान माल की गुहार लगाने डीआईजी विवेकानंद के कार्यालय पहुंचे और आवेदन सोपा।
मामला जमीन विवाद को लेकर प्रकाश में आ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सरपंच मुखिया पर इस तरह जानलेवा हमला क्यों कर रहे हैं या फिर मुखिया मुकेश मंडल खासकर सरपंच को ही टारगेट क्यों कर रहे हैं हालांकि मुखिया मुकेश मंडल के आवेदन के हिसाब से अभी तक सरपंच के किन्हीं लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है अब देखने वाली बात यह भी होगी कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाती है।