शराब पीकर स्कूल पहुंच गया प्रधान शिक्षक, पुलिस ने बच्चों के सामने ही दबोचा; शराबी HM पर एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ?

IAS S SiddharthIAS S Siddharth

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग और सरकार लगातार सख्त फैसले ले रहे हैं लेकिन अपनी आदत से मजबूर ऐसे शिक्षक भी हैं दो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हद तो तब जब कोई शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच जाए। ऐसा ही एक मामला पूर्णिया से सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। जिसके बाद भारी बवाल हो गया।

दरअसल, पूरा मामला कसबा प्रखंड अंतर्गत लखना पंचायत के रूसाबड़ी गांव के मजगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है, जहां हेड मास्टर सूर्य नंदन सिंह नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। शराबी हेडमास्टर स्कूल में हंगामा कर रहा था तभी इसकी भनक गांव के लोगों को लग गई। फिर क्या था बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।

गांव के लोग शराबी हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। स्कूल में हंगामे की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और शिक्षा पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की। जिसके बाद पता चला कि मास्टर साहब शराब के नशे में धुत हैं। अधिकारियों ने घटना की जानकारी स्थानीय कस्बा थाने की पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी हेडमास्टर को बच्चों के सामने ही अरेस्ट कर लिया। पुलिस हेडमास्टर को गिरफ्तार कर कस्बा स्वास्थ्य केंद्र ले गई और वहां शिक्षक की जांच कराई गई। जांच में शिक्षक के शराब पीने की पुष्टि हुई है। बाद में कस्बा थाने की पुलिस ने शराबी हेडमास्टर को जलालगढ़ थाना के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन हेड मास्टर शराब के नशे में स्कूल आया करते थे। गांव के लोगों ने कहा कि पुलिस ने तो अपना काम कर दिया है लेकिन क्या शिक्षा विभाग भी ऐसे शराबी हेडमास्टर के खिलाफ एक्शन लेगा?

whatsapp