TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासित पर सुप्रीम कोर्ट में 3 जनवरी को होगी सुनवाई; जानें मामला

GridArt 20231215 153207098GridArt 20231215 153207098

लोकसभा से निष्कासन के बाद टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। महुआ ने लोकसभा से अपने निष्कासन पर सवाल उठाते हुए कोर्ट पहुंची थीं। अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 जनवरी को करेगा। बता दें कि महुआ की सदस्यता पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में गई थी। उनकी सदस्यता 8 दिसंबर को गई थी और उन्होंने याचिका 11 दिसंबर को दाखिल की थी।

जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच करेगी सुनवाई

महुआ के द्वारा दाखिल याचिका में सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच आज करनेवाली थी लेकिन अब 3 जनवरी को इस मामले की सुनवाई होगी। मोइत्रा ने बुधवार को अपनी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया था कि शीर्ष अदालत तत्काल सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगी। महुआ मोइत्रा ने अपनी याचिका में अयोग्यता को चुनौती देने के साथ आचार समिति के निष्कर्षों पर चर्चा के दौरान लोकसभा में खुद का बचाव करने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही है।
महुआ की क्यों गई संसद सदस्यता?

पैसे लेकर संसद में अडानी के खिलाफ सवाल पूछे

कारोबारी हीरानंदानी के कहने पर पूछे सवाल

अपने संसद का लॉग-इन, पासवर्ड हीरानंदानी को दिया

महुआ के नाम पर हीरानंदानी ने सवाल पोस्ट किए

दुबई से 47 बार महुआ का एकाउंट ‘लॉग-इन’ हुआ

हीरानंदानी के खर्चे पर कई बार विदेश यात्राएं की

हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट लिए, बंगले का रेनोवेशन कराया
कैश फॉर क्वेरी केस में कितने किरदार?

महुआ मोइत्रा- पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप

निशिकांत दुबे- महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

दर्शन हीरानंदानी- महुआ के Log In पर सवाल पूछने का दावा

जय अनंत देहाद्राई- महुआ मोइत्रा के खिलाफ सबूत दिए

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp