भागलपुर में लोकसभा चुनाव की गर्मी तेज, शनिवार को राहुल गांधी तो रविवार को अमित शाह भरेंगे हुंकार

PhotoCollage 20240419 165135386

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को हो रहा है. वहीं दूसरे चरण के मतदान को लेकर भी ताबड़तोड़ जनसभा आयोजित की जा रही है. भागलपुर संसदीय सीट पर इसबार महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि एनडीए के लिए जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं.

दोनों खेमा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है. भागलपुर का चुनावी माहौल अब गरमाने वाला है. दिग्गज नेताओं की जनसभाएं अब शुरू होने वाली है. शनिवार को राहुल गांधी भागलपुर में जनसभा कर रहे हैं जबकि एनडीए के लिए गृह मंत्री अमित शाह अगले दिन हुंकार भरेंगे.

भागलपुर में राहुल गांधी की जनसभा

भागलपुर में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अपने समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. वहीं अब गठबंधन के प्रत्याशी के लिए दिग्गज नेताओं के भागलपुर आगमन का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं.

20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी की सभा आयोजित की गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह गुरुवार को भागलपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. बिहार में भागलपुर से ही राहुल गांधी अपने कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

अमित शाह और राजनाथ सिंह की भागलपुर में जनसभाएं

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा के ठीक अगले ही दिन रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भागलपुर आने वाले हैं. 21 अप्रैल को हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को अमित शाह संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भागलपुर आने वाले हैं.

कहलगांव के शारदा पाठशाला मैदान में 25 अप्रैल को चुनावी जनसभा को राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. जबकि रंगरा के तिनटंगा में शुक्रवार केा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. एनडीए के लिए जदयू की ओर से उतारे प्रत्याशी अजय मंडल के लिए वोट की अपील सीएम करेंगे.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.