Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सितंबर की कड़ी धूप गर्मी भी छुड़ा रही पसीने

ByKumar Aditya

सितम्बर 9, 2024
Heatwaveरिकॉर्ड तोड़ गर्मी से आमजनमानस हो रहा है प्रभावित

बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा के साथ नमी के आने के कारण उमस लोगों को उबाल रही है। इस पर कड़ी धूप के कारण गर्मी लोगों के देह से पानी निचोड़ने पर आमादा है। रविवार को दिन का पारा 36.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है तो रात का पारा 28.0 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। जबकि इस तरह की गर्मी अप्रैल से जून के महीने में पड़ती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अभी सोमवार तक इस भीषण गर्मी व उमस से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

बीते 24 घंटे में जहां दिन का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया तो वहीं रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 3.1 व 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

बिहार कृ़षि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि सोमवार तक आंशिक बदरी के बीच दिन में गर्मी तो उसम के कारण रात में उबाल रहेगा। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी की न्यून संभावना है। दिन एवं रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन होता नहीं दिख रहा है।