रील बनाने के शौक ने ली जान…2 जिंदगियां खत्म! 3 पहुंचे अस्पताल, मची चीख पुकार

PhotoCollage 20240514 000524327

राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके में रविवार दोपहर कथित तौर पर रील बनाने के दौरान एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। रफ्तार अधिक होने के चलते कार ने सड़क पर एक के बाद एक कई बार पलटा खाया, जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दर्दनाक हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों ने किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया,जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अमन विहार थाना पुलिस को रोहिणी सेक्टर-22, मेन रोड पर एक कार पलट जाने की खबर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को पता चला कि स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल से घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका है।

पुलिस फिर अस्पताल पहुंची तो यह जानकारी मिली कि दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही इनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे में मरने वालों की पहचान संजय (23 वर्ष) और आशुतोष (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में 20 वर्षीय साहिल, 18 वर्षीय राशिद और 23 वर्षीय लोकेश सिंह शामिल हैं।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सभी युवक कृष्ण विहार, बेगमपुर के रहने वाले हैं। रविवार को सभी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमन विहार इलाके में आए थे। इस हादसे में मरने वाला संजय सब्जी बेचता था, जबकि आशुतोष कपड़े का काम करता था। ये सभी आसपास के रहने वाले थे।

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया कि कार सवार युवक गाड़ी के अंदर रील बना रहे थे। इसी बीच उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रील बनाने की बात सामने नहीं आई है। सीसीटीवी की मदद से हादसे की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे का कारण क्या है? रील बनाने से ध्यान भटकना या फिर रफ्तार का तेज होना।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.