‘होली अच्छे से खेलना, इसमें अश्लीलता का कोई स्थान नहीं, हुड़दंगबाजी नहीं करना’, ऐसी बात कैमरे के सामने माननीय तो करते हैं. पर जब अपनी बारी आती है तो बोले हुए वाक्त को भूल जाते हैं. वो सब करते हैं जो नहीं करना चाहिए.
सारण के प्रखंड कार्यालय में अश्लील डांस :दरअसल, सारण के छपरा से जो तस्वीर उभरकर सामने आयी वो शर्मसार करने वाली थी. क्योंकि होली मिलन समारोह के नाम पर अब अश्लीलता परोसी गई. आश्चर्य की बात है यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में देखने को मिला. सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय से वीडियो सामने आया.
पहले बैठक फिर डांस : कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के कुछ देर पहले सभी पदाधिकारियों की बैठक हुईं थी. जिसमें सौहार्दपूर्ण और अश्लील मुक्त होली मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी ने बात की. परंतु बैठक के कुछ ही देर बीडीओ और अंचल ऑफिस के बाहर नर्तकियों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम चलाया गया. नर्तकियों को प्रखंड कार्यालय बुलाकर नृत्य कराया गया.
कार्रवाई करने का निर्देश : इस कार्यक्रम और वीडियो की सूचना जब जिला प्रशासन को मिली तो प्रशासन एक्शन में नजर आया. प्रशासन ने कार्यक्रम के आयोजकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सारण एसपी के निर्देश पर गरखा थाना में एक एफआईआर भी दर्ज किया गया है. इसकी पुष्टि सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है. मामले में उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात बतायी है.