सुल्तानगंज। नगर परिषद स्थित थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की युवती को शादी के सात साल बाद दहेज के लोभ में पति और ससुराल वालों ने पुत्री को अपने पास रख पुत्र के साथ घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद महिला अपने मायके चली आई। उधर, बांका जिले के सूइयां थाना क्षेत्र के रहने वाले पति ने दूसरी शादी रचा ली।
रविवार को विवाहिता (दो बच्चे की मां) अपने माता-पिता के साथ स्थानीय थाने पहुंचकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता ने बताया कि वर्ष 2017 के तीन जुलाई को सूइयां थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से शादी हुई थी। जिसमें एक पुत्र और एक पुत्री है। मेरे पति का सूइयां बाजार में ज्वेलरी का दुकान है। शादी के दो वर्ष तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। उसके बाद दहेज की मांग करने लगे। नहीं देने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। पति ने मायके वालों से पांच लाख रुपये की मांग की, नहीं देने पर उसने मुझे, अपने बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया और एक पुत्री को अपने पास जबरन रख लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।