Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, सुपारी देकर कराया कत्ल

ByLuv Kush

मार्च 22, 2025
IMG 2569

इस मामले में महिला समेत उसके प्रेमी और सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.

20 मार्च की घटना: दरअसल, घटना 20 मार्च की है. गढ़हिया थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की सिरकटी लाश बरामद की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने जब वैज्ञानिक ढ़ंग से जांच शुरु की तो शक की सुई मृतक के पत्नी की ओर घुम गई. उसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई बता दी.

पत्नी का प्रेम प्रसंग: पुलिस ने खुलासा किया है महिला का मृतक से दूसरी शादी थी. इससे पहले वाले पति को छोड़कर बंजरिया के सुरेश से शादी की थी. सुरेश पकड़ी दयाल में एक टावर कम्पनी में काम करता था. अपनी पत्नी व उसके तीन बच्चों के साथ पकड़ीदयाल में ही रहता था. टावर कम्पनी में काम करने वाले मनीष कुमार के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

30 हजार में सौदा: मोतिहारी पुलिस के अनुसार सुरेश दोनों के बीच बाधा बन रहा था. इसी कारण सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने प्लान बनाया. उसने अंकित दूबे नाम के एक अपराधी को तीस हजार में सुरेश की हत्या की सुपारी दे दी. पेशगी के रूप में बीस हजार रुपया अंकित दूबे को दिया.

तीन आरोपी गिरफ्तार: 19 मार्च की रात अंकित और मनीष मिलकर सुरेश को गढ़हिया थाना क्षेत्र के पुनास पुल के पास ले गए. उसकी गला काटकर हत्या कर दी. इसके अगले दिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 20 मार्च को शव बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने जब अनुसंधान शुरु की तो पत्नी गिरफ्तार हुई. इसके बाद प्रेमी मनीष और सुपारी किलर अंकित दूबे गिरफ्तार हुए.

“20 मार्च को आधा गर्दन कटा हुआ एक शव पुनास पुल के पास बरामद किया गया था. घटनास्थल से एक खंती और एक हसुली बरामद हुआ था. पहचान करने कर मृतक बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव का रहने वाला सुरेश पंडित था जो टावर कम्पनी में काम करता था. अवैध संबंध के कारण पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर हत्या करवा दी थी. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.” -मो. हिबुल्लाह अंसारी, डीएसपी, पकड़ीदयाल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *