कहलगांव। रसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जहां पर दूल्हा अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पूरे बाराती और रिश्तेदारों के साथ पहुंचने वाला था। तभी उसकी पत्नी अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दी। पीरपैंती बाराहाट के रहने वाले एक युवक की शादी पहले ही झारखंड की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। लेकिन दोनों के बीच काफी दिनों से किन्हीं बातों को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आपसी सुलह समझौता नहीं हुआ तो दोनों कोर्ट पहुंच गए। दोनों का केस अभी कोर्ट में चल ही रहा था कि युवक अपने पिता और परिवार वालों के साथ मिलकर पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी रचाने वाला था।
इधर लड़की वाले के यहां पूरा माहौल तैयार था, पंडाल और खाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। जब लड़की वाले ने पूरी सच्चाई को जाना तो उनके होश उड़ गए, और शादी नहीं हुई। इस संदर्भ में रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार से पूछे जाने पर बताया कि ऐसा कोई मामला थाना के संज्ञान में नहीं आया है।