बिहार के भागलपुर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ भागने की तैयारी में था तभी उसकी पहली पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार, सबौर थाना क्षेत्र के आलमनगर का रहना वाला भवेश ने किसी और महिला से शादी रचा ली थी। वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ बेंगलुरु में घर बसाने की तैयारी में था। जिसके चलते वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाला ही था कि उसकी पहली पत्नी अपने पिता के साथ वहां पहुंच गई। पहली पत्नी ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं इस हंगामे की जानकारी पाकर RPF की टीम मौके पर पहुंची और भवेश को जीआरपी थाने भेज दिया।