बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी को जी-तोड़ मेहनत करके पढ़ाया लिखाया और उसको सरकारी टीचर बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। लेकिन वहीं पत्नी सरकारी नौकरी लगते ही पति को छोड़कर किसी ओर के साथ भाग गई। पति द्वारा उसके लिए किए गए त्याग और मेहनत को भूला कर धोखा देकर चली गई। इधर इस बात से आहत पति न्याय के लिए गुहार लगा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए अपना दर्द बयां किया और कहा कि पत्नी की टीचर बनने की चाहत पूरे करने के लिए उसने दिन-रात मेहनत की। पत्नी को सरकारी टीचर बनाने के लिए महंगी फीस अदा कर कोचिंग दिलाई। 2018 में उसे पंचायत शिक्षिका के रूप में नौकरी मिली। अब पत्नी धोखा दे रही है। पीड़ित पति ने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के प्रेम प्रसंग में पड़ गई और उसके साथ कहीं भाग गई। साथ ही पति ने बताया कि दोनों की शादी 13 साल पहले हुई थी और उनके दो बेटे भी हैं।
वहीं पति ने अब पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज करा मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस शिक्षिका को ढूंढने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।