भागलपुर में शांतिपूर्ण माहौल में निकाली जाएगी विसर्जन शोभायात्राभा, सबसे आगे रहती है परबत्ती की बुढ़िया काली

20231108 091416

शांतिपूर्ण माहौल में निकाली जाएगी विसर्जन शोभायात्राभा

गलपुर केंद्रीय काली पूजा महासमिति केपदाधिकारियों ने मंगलवार को परबत्ती काली स्थान परिसर में बैठक की। अध्यक्षता महासमिति के प्रधान संरक्षक कामेश्वर यादव ने की। बैठक में मुख्यरूप से शांतिपूर्ण विसर्जन शोभायात्रा निकालने और जिलाप्रशासन के गाइडलाइन का पालन करने पर सहमति बनी।

मौके पर परबत्ती काली पूजासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष मंडल, कोषाध्यक्ष ललन मंडल,सचिव राजा मंडल, प्रभारीसंतोष यादव, महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. आनंद,महामंत्री धनंजय यादव, प्रवक्ता राजकमल जायसवाल, सह मंत्री राजीव कुमार, वार्ड पार्षद अनिल पासवान, वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, राजकुमार यादव,हेमंत के अलावा विभिन्न काली पूजा समिति के मेढ़पति व समाज के सदस्य मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.