पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जम्मू कश्मीर की घटना पर गहरी चिंता प्रकट की है। सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नयी सरकार के गठन के तत्काल बाद ऐसी घटना चिंता बढ़ाती है। राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसी घटनाओं को देखे। केन्द्र सरकार भी अपने स्तर से इस मामले को देख रही है। वह इस घटना पर काफी गंभीर है।