एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल इंडिया हॉकी टीम को आज जिला प्रशासन नालंदा द्वारा ग्लास ब्रिज राजगीर का भ्रमण कराया गया

5cd86d3a ed7e 4247 8bc7 b28ec70f3f325cd86d3a ed7e 4247 8bc7 b28ec70f3f32

विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर, राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है ।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 देश के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया ,जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रही हैं ।

भ्रमण के दौरान इंडिया हॉकी टीम के सभी महिला खिलाड़ियों ने बिहार सरकार द्वारा निर्मित ग्लास ब्रिज पर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाकर काफी उत्साहित हुई ।

बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्यो की इंडिया हॉकी टीम के द्वारा सराहना की गई ।

whatsapp