Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दारोगा ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे थे 32 लाख रुपए, डीआईजी ने किया बर्खास्त

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2025
IMG 9904

बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में पदस्थापित एवं वर्तमान में निलंबित थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार ने निलंबित थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि थाना प्रभारी रहते हुए रवि रंजन कुमार ने एक स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख रुपए लूट लिए थे। मामले में पीड़ित व्यवसाई द्वारा सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के पास लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी जांघ मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान से कराई गई थी।

मामले में सत्यता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार को निलंबित करने के साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। लगभग एक सप्ताह के अंदर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार ने उक्त थाना प्रभारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *