अयोध्या से प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा भागलपुर,जय श्री राम के जयकारे के साथ भक्तिमय हुआ शहर

20231215 153710

अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंच भागलपुर, पूरा शहर हुआ भगवामय, जय श्री राम के लगते रहे नारे

भागलपुर:अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैै. रामललाा के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा बाईस जनवरी दो हजार चौबीस को होगा। इस भव्य कार्यक्रम में राम भक्तों को आमंत्रित करने अक्षत कलश आज अंग क्षेत्र के भागलपुर शहर पहुंच चुका है। जिसके स्वागत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ाा। लोगों ने ढोल नगाड़े बजाते हुए शहर में अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाली।

https://fb.watch/oYnoW55rxS/?mibextid=Nif5oz

अयोध्या रामलला मंदिर से आए अक्षत कलश का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा है। अयोध्या से अक्षत कलश भागलपुर पहुंचते ही चारों तरफ भक्तिमय माहौल हो गया। शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलकर अक्षत कलश की आरती उतारी और पूजा अर्चना किया। साथ ही साथ ढोल नगाड़े और फूलों की वर्षा के साथ यह शोभायात्रा निकाली गई।

भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर में सबसे पहले अक्षत कलश की पूजा अर्चना की गई उसके बाद शोभायात्रा ढोल नगाड़े के साथ शहर के कई चौक चौराहों तक ले जाया गया। पूरा शहर केसरियामय हो गया और लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता और शहर के सैकड़ो लोग दर्शन के लिए मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.