Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आधे घंटे में हुआ इंटरव्यू, पूछा गया साड़ी से जुड़ा सवाल, इस जवाब ने श्रेष्ठा श्री को बनाया IAS

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 8, 2023
DNB22G 2063855 1655931636 1655931636 e1696759906712

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है यूपीएससी परीक्षा. हर साल लाखों युवा कठिन मेहनत और उम्मीद के साथ यह परीक्षा देते हैं. इसे सरकारी नौकरी का चार्म ही कहेंगे कि युवा सालों तक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं (UPSC Exam). झारखंड के धनबाद की श्रेष्ठा श्री यूपीएससी 2022 परीक्षा में सफल हुई हैं.

श्रेष्ठा श्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्हें यूपीएससी इंटरव्यू में 190 मार्क्स मिले थे. इस स्कोर को काफी बेहतरीन माना जाता है. उनका इंटरव्यू लंबा चला था और उसमें कई तरह के सवाल पूछे गए थे. हालांकि उनके सवाल उतने अजब-गजब नहीं थे, जितने अक्सर सुनने में आते रहते हैं.

राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि
श्रेष्‍ठा ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी से की है. फिर दिल्ली के मिरांडा हाउस से बीए के साथ यूपीएससी की तैयारी की. उनके मुख्य विषय पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस थे. श्रेष्ठा श्री ने 2022 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है. यूपीएससी इंटरव्यू में उनसे उनके विषयों से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे.

यूपीएससी इंटरव्यू का प्रोसेस क्या है?
श्रेष्‍ठा श्री इंटरव्यू के लिए समय से आधे घंटे पहले ही दिल्ली स्थित यूपीएससी ऑफिस पहुंच गई थीं. उन्‍होंने बताया कि इंटरव्‍यू के लिए 5-6 पैनल होते हैं. हर पैनल 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेता है. कैजुअल बातचीत के साथ इंटरव्‍यू की शुरुआत होती है. इसमें कैंडिडेट की पर्सनैलिटी चेक क जाती है. कंफर्टेबल फील करवाने के लिए हल्के सवाल पूछे जाते हैं. श्रेष्ठा का इंटरव्यू 25 से 30 मिनट तक चला था.

साड़ी पर गया ध्यान
इंटरव्यू में श्रेष्‍ठा से उनकी साड़ी से जुड़ा सवाल पूछा गया था. एक पैनलिस्‍ट ने उनसे पूछा कि आपने जो साड़ी पहनी है, वह कौन सी है? श्रेष्‍ठा को इसका सटीक जवाब नहीं पता था. लेकिन इससे उनके रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने जवाब में कहा- मैं साड़ी के बारे में ज्यादा नहीं जानती. इसका मटीरियल सिल्क है, जो काफी सुंदर है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading