फिर गर्म हुआ स्मार्ट मीटर का मुद्दा, RJD ने किया आंदोलन का ऐलान

IMG 4499 jpeg

बिहार में पिछले कुछ दिनों से स्मार्ट मीटर का मुद्दा काफी  गर्म है। अलग-अलग जगहों पर कई लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। इस वजह से बिजली विभाग को भी समस्या उठानी पड़ रही है। इसी कड़ी अब सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने बड़ा एलान किया है। राजद ने यह निर्णय लिया है कि वह इस मामले को लेकर आंदोलन करेगी।

दरअसल, पिछले कई लोगों का दावा है कि स्मार्ट मीटर की वजह से उनके घर पर बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है। अब राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची हुई है। गरीब,किसान औऱ आम उपभोक्ता इससे काफी परेशान है। इसी के साथ जगदानंद सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर से पार्टी इस गंभीर मसले पर आंदोलन शुरू करेगी।

मालूम हो कि, अभी हाल ही में पश्चिमी चंपारण से यह खबर आई थी कि सलहा बरियरवा पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने गई विद्युत टीम को गांव वालों ने भगा दिया था। टीम पुराने बिजली मीटर की जगह पर नए स्मार्ट मीटर लगाने गई थी लेकिन लोगों ने इसका विरोध कर दिया था। इसके बाद विद्युत कर्मियों ने इस मामले में कुच लोगों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज करवाया था।

उधर, 23 सितंबर को दरभंगा में छात्र राजद के बैनर तले बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया था स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। हालांकि, बिजली कंपनियों के निर्देश पर स्मार्ट मीटर लगा रही एजेंसियां लोगों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश में भी लगी हुई हैं।