भागलपुर। मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से नौ दिवसीय रामकथा का उद्घाटन सोमवार को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अजय मंडल, मानस कोकिला कृष्णा देवी, डॉ. आशा ओझा, पूर्व जिला परिषद और समिति के प्रधान संरक्षक शंभू दयाल खेतान, डॉ. रतन मंडल, मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सांसद अजय मंडल ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक सफर राममय ही रहता है। श्रीराम हमेशा से प्ररेणादायक रहे हैं।
मंच संचालन कर रहे प्रमोद मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम 33 वर्षों से जारी है। पहले दिन कथा में सोमवार को नीलम शास्त्रत्त्ी ने कहा कि संसार के प्रत्येक प्राणियों से प्रेम करना सीखें। सचिव सुनील चटर्जी, महेश राय, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, रत्नाकर झा, अरूण शुक्ला, हरिकिशोर सिंह सहित दर्जनों समिति के सदस्य उपस्थित थे।