बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला, पूर्णिया में दो पक्षों की बीच जमकर मारपीट
सरकार के लाख प्रयास के बाद बिहार में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्णिया में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना शनिवार की सुबह 7 बजकर 50 मिनट की बतायी जा रही है। पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत आसजा गांव वार्ड संख्या 13 में ज़मीनी विवाद को लेकर खूब लाठी डंडे चले। इस दौरान 55 वर्षीय मोहम्मद कासिम के सिर पर गहरी चोट आई है। जिसे पहले डगरूआ थाना ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने पहले इलाज कराने की सलाह दी। परिजन कासिम को डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घायल कासिम के बेटे इसराइल ने बताया कि उन्होंने 2006 में ज़मीन खरीदी थी। जिसका रजिस्ट्री से लेकर केवाला तक उनके पास है। सरकारी अंचल अमीन की रिपोर्ट भी उनके पास है। बीते 4 महीने से पड़ोस के ही नाजिम और उनके सहयोगी जमीन पर कोई काम करने नहीं दे रहे हैं। शनिवार की सुबह कासिम अपने बेटों के साथ खेत में लगे मक्का को देखने गया तब इसी दौरान नाजिम और उनके सहयोगी के साथ-साथ करीब 20 से 25 की संख्या में लोग लाठी डंडे और धारदार हथियार के साथ आ धमके ज़मीन को लेकर कहासुनी होने लगी। जिसके बाद कासिम और उनके परिवार वालों पर हमला शुरू हो गया ।
हंगामे के बीच ग्रामीण सद्दाम ने मारपीट का वीडियो बना लिया। वीडियो में कासिम पर हमला होता नज़र आ रहा है । सद्दाम के वीडियो बनाने पर उन्हें भी मारने की धमकी दी गई। फिलहाल कासिम का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.