BiharElection

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण पर पड़ेगी भीषण गर्मी की मार, मतदान के पहले ही चार मतदानकर्मियों की आरा में हुई मौत

Google news

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण आज 1 जून को बिहार की आठ संसदीय सीटों पर मतदान होगा. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग की ओर से लगातार कई प्रकार की पहल की गई, बावजूद इसके बिहार में अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है. ऐसे में सातवें चरण के मतदान पर भीषण गर्मी का असर पड़ सकता है. यह मतदाताओं के लिए बड़ी चिंता का विषय होगा. बिहार में पड़ रही गर्मी के असर को इससे ही समझा जा सकता है कि आरा में चार मतदानकर्मियों की हीटवेब से मौत हो चुकी है.

भोजपुर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के अनुसार आरा में चार मतदानकर्मियों की मौत हो चुकी है. हालाँकि मतदानकर्मियों और मतदाताओं को गर्मी में राहत दिलाने के लिए सभी बूथों पर पेयजल, शेड और अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. मतदानकर्मियों को उनके बूथों पर भेजा जा चुका है. सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही स्थानीय पुलिस को लगाया गया है. उन्होंने मतदाताओं से सुबह 7 बजे से ही घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की. खासकर गर्मी से बचने के लिए मतदाताओं से सुबह के समय वोट डालने की अपील की गई है.

मौसम विभाग की माने तो पाटलिपुत्र, पटना साहिब, जहानाबाद, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और नालंदा में 1 जून को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस या उससे भी अधिक रह सकता है. लू और गर्म हवाओं का असर सभी संसदीय सीटों पर देखने को मिल सकता है. हालाँकि सुबह के समय तापमान कम रहेगा जबकि दोपहर के समय भीषण गर्मी का असर देखने को मिल सकता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण