लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण आज 1 जून को बिहार की आठ संसदीय सीटों पर मतदान होगा. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग की ओर से लगातार कई प्रकार की पहल की गई, बावजूद इसके बिहार में अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है. ऐसे में सातवें चरण के मतदान पर भीषण गर्मी का असर पड़ सकता है. यह मतदाताओं के लिए बड़ी चिंता का विषय होगा. बिहार में पड़ रही गर्मी के असर को इससे ही समझा जा सकता है कि आरा में चार मतदानकर्मियों की हीटवेब से मौत हो चुकी है.
भोजपुर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के अनुसार आरा में चार मतदानकर्मियों की मौत हो चुकी है. हालाँकि मतदानकर्मियों और मतदाताओं को गर्मी में राहत दिलाने के लिए सभी बूथों पर पेयजल, शेड और अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. मतदानकर्मियों को उनके बूथों पर भेजा जा चुका है. सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही स्थानीय पुलिस को लगाया गया है. उन्होंने मतदाताओं से सुबह 7 बजे से ही घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की. खासकर गर्मी से बचने के लिए मतदाताओं से सुबह के समय वोट डालने की अपील की गई है.