14 अक्टूबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ज्योतिष से जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

GridArt 20231013 115615104

सूर्य ग्रहण वैज्ञानिक दृष्टि से एक खगोलीय घटना है, लेकिन धार्मिक क्षेत्र में इसका काफी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक साल सूर्य ग्रहण लगता है। सूर्य ग्रहण का असर सीधा लोगों की जिंदगी पर पड़ता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कल यानी 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। सूर्य ग्रहण को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं। शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ से लेकर खाने-पीने की मनाही होती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि सूर्य ग्रहण के दौरान कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।

भूलकर भी न करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार का भोजन करना वर्जित होता है। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करना मना होता है। ऐसी मान्यता है कि जब सूर्य ग्रहण लगता है, तो उस दौरान सोना वर्जित होता है। इसके साथ ही इस समय भगवान की पूजा-पाठ भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। साथ ही इस दिन दौरान चाकू, कैंची, सुई, ब्लेड जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

जरूर करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान नाम का जाप करते रहना चाहिए। इसके साथ ही मन में गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने पास नारियल रखना चाहिए और सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद नारियल को जल में प्रवाहित करना देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान पानी पिने का मनाही नहीं होता है। इस दौरान दवा ले सकते हैं। साथ ही अगर कोई जरूरी काम हैं, तो आप उसे कर सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.