रातों-रात बदल गई बिहार के इस ड्राइवर की किस्मत,ड्रीम 11 में जीते 54 लाख रूपये

Dream11 bihar driver

पटना। पटना पुलिस लाइन की गाड़ी चलाने वाले निजी चालक रवि सिंह ने बुधवार को ड्रीम-11 में 54 लाख रुपए जीता। मूल रूप से सहरसा जिले के रहने वाले रवि ने पंजाब सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में 59 रुपए लगाकर अपनी टीम बनाई थी। रवि का दावा है कि इसी क्रम में उन्होंने 54 लाख रुपए जीते। जीत के रुपये रवि के खाते में भी आ गए। वहीं पुलिस महकमे के अन्य साथी भी रवि को देर रात तक बधाई देते रहे।

बिहार पुलिस के निजी ड्राइवर रवि सिंह की रातोंरात किस्मत बदल गई। रवि सिंह ने आईपीएल 2024 में बुधवार को खेले गए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में टीम बनाकर 54 लाख रुपये जीत लिए। रवि सिंह ने महज 59 रुपये खर्च कर टीम बनाई थी। इस कंटेस्ट में वह दूसरे स्थान पर रहे। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद रवि सिंह और परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। जानकारी के मुताबिक रवि सिंह पटना पुलिस लाइन में गाड़ी चलाते हैं। वह निजी ड्राइवर हैं। रवि अक्सर ड्रीम 11 में ऑनलाइन टीम बनाकर लगाते थे।

बुधवार को राजस्थान और पंजाब के मैच में भी उन्होंने 59 रुपये लगाकर टीम बनाई और किस्मत खुल गई। 873 पॉइंट बनाकर रवि को इस कंटेस्ट में दूसरा स्थान मिला। वह पहली रैंक से महज 4 पॉइंट से चूक गए, नहीं तो इनाम की राशि 2 करोड़ रुपये होती।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.