EntertainmentBollywood

‘सालार’ के जलवे के बीच ‘डंकी’ का जादू! शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही है. ‘डंकी’ शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म है और बाकी दो फिल्मों की तरह ये भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि फिल्म का कलेक्शन जवान और पठान जितना शानदार नहीं है. वहीं ‘सालार’ की एंट्री ने भी ‘डंकी’ का खेल बिगाड़ा है. इसके बाद भी ‘डंकी’ ने वर्ल्जवाइड ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है.

‘डंकी’ 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं और फिलहाल 6 दिनों का वर्लडवाइड कलेक्शन सामने आया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पोस्ट कर बताया है कि ‘डंकी’ ने दुनियाभर में 283.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘डंकी’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 58 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 103.4 करोड़, तीसरे दिन 157.22 करोड़ और चौथे दिन 211.13 करोड़ हो गया था. पांचवें दिन की कमाई मिलाकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 256.40 करोड़ की कमाई की थी और अब ‘डंकी’ के छठे दिन का कलेक्शन मिलाकर 283.13 करोड़ रुपए हो गया है.

क्या है ‘डंकी’ की कहानी?
‘डंकी’ में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. वर्ल्डवाइड के साथ-साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जलवा है. हालांकि ‘सालार’ का क्रेज देखकर लग रहा था कि ‘डंकी’ साइडलाइन हो जाएगी. फिल्म का कॉन्सेप्ट दर्शकों का दिल जीत रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये चार दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाने का ख्वाब देखते हैं और पासपोर्ट-वीजा न होने के चलते चोर दरवाजे से विदेश निकल पड़ते हैं. फिल्म में उनके सामने आई चुनौतियां दिखाई गई हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास