परूनिका-वैष्णवी की फिरकी का चला जादू, इंग्लैंड को रौंदकर भारत की बेटियों ने कटाया फाइनल का टिकट

GridArt 20250131 162449524GridArt 20250131 162449524

महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंद डाला। इस जीत के साथ ही भारत की बेटियों ने फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है। परूनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा की फिरकी के आगे इंग्लिश टीम की बैटर पूरी तरह से बेबस नजर आईं और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 15 ओवर में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। जी कमलिनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 56 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि तृषा ने 35 रन का योगदान दिया।

कमलिनी-तृषा ने खेली धांसू पारी

114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तृषा गोंगाडी और कमलिनी ने बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए महज 8.6 ओवर में 60 रन जोड़े। तृषा 29 गेंदों का सामना करने के बाद 35 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, दूसरे छोर से कमलिनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम इंडिया की सलामी बैटर ने 50 गेंदों पर 56 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कमलिनी ने 8 चौके जमाए। वहीं, सानिका चाल्के 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर 15 ओवर में ही हासिल कर लिया।

परूनिका-वैष्णवी ने बरपाया कहर

इससे पहले गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से परूनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाया। परूनिका ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, वैष्णवी का टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी रखा और उन्होंने 23 रन देते हुए इंग्लिश टीम की तीन बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, आयुषी शुक्ला ने भी दो विकेट चटकाए। खिताबी मुकाबले में अब टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से 2 फरवरी को होगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp