पूर्णियाँ जिलान्तर्गत मधुबनी थाना क्षेत्र में एक बच्ची का बलात्कार अनिल पासवान एवं अजित पासवान दोनों भाईयों के द्वारा अपने घर में नशीले पदार्थ खिलाकर किया गया था। जिस संदर्भ में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कि गई थी
महिला थाना पुलिस द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर नगर थाना कटिहार के सहयोग से कल दिनांक-14.10.2024 को इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अनिल पासवान को उसके ससुराल कालीबाड़ी राजहाता जिला कटिहार से गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।