ऐसी नींद आई कि पटरी पर ही छाता लगाकर सो गया शख्स, ट्रैक पर अचानक आ गई ट्रेन
जब किसी शख्स को गहरी नींद आती है तो वह यह नहीं देखता कि वह कहां सो रहा है। नींद के आगे उसे इस बात का भी ख्याल नहीं रहता कि लोग क्या कहेंगे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को इतनी तेज नींद आई कि उसने रेलवे ट्रैक पर ही गमछा बिछाया और धूप से बचने के लिए छाता लगाकर सो गया, तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई।
दरअसल, वायरल वीडियो में ट्रेन ट्रैक पर खड़ी है और एक शख्स पटरी पर छाता लगाकर सो रहा है। ट्रेन के लोको पायलट ने शख्स को गहरी नींद से जगाया और उसके ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो प्रयागराज के मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। गुरुवार को एक ट्रेन प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही ट्रेन फ्लाइओवर के पास पहुंची लोको पायलट की नजर पटरी पर सो रहे शख्स पर पड़ी। जिसके बाद लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को ब्रेक लगा दिया।
गनीमत रही कि लोको पायलट ने ट्रेन को ब्रेक लगा दिया, नहीं तो शख्स की जान जा सकती थी। इस मामले में मऊआइमा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। रेलवे ट्रैक पर कौन व्यक्ति सो रहा था इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.