झांसी (बरुआसागर)। बिहार के रोहतास जिले से 17 साल पहले अचानक लापता हुए जिस शख्स की हत्या के आरोप में उसके तीन चचेरे भाइयों को जेल काटनी पड़ी, वह शख्स सोमवार को झांसी के गांव धवारा में पुलिस को संदिग्ध हालत में मिला। बिहार से आई पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है। बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना के देवरिया निवासी 50 वर्षीय नथुनी पाल झांसी के गांव घवारा निवासी किसान धर्मदास अहिरवार के यहां छह माह से शरण लिए हुए था। वह किसान का हाथ बंटाता था। सोमवार को बरुआसागर थाने की धमना चौकी प्रभारी नबाब सिंह गश्त पर थे। रास्ते में उन्हें संदिग्ध हालात में नथुनी पाल नजर आया।
जिसकी हत्या में तीन भाइयों ने काटी जेल, वह संदिग्ध हाल में जिंदा मिला
Related Post
Recent Posts