Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जवान फ़िल्म की पाइरेटेड कॉपी व्हाट्सएप से भेज रहा था शख्स, पर उसके साथ जो हुआ उसने सोचा भी नहीं होगा

ByKumar Aditya

सितम्बर 14, 2023
GridArt 20230914 135926990 scaled

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो गई। फिल्म को कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बना रही है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जो लोगों को जरूर हैरान करेगी। फिल्म की पाइरेटेड कॉपी धड़ले से व्हाट्सएप पर भेज जा रही हैं, लेकिन ऐसा करने वाले अब सावधान हो जाएं, क्योंकि पकड़े जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसका एक मामला हाल में ही सामने आया है।

पाइरेसी करने वालों पर कार्रवाई

हाल में ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स व्हाट्सएप पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की पाइरेटेड कॉपी भेजते हुए पकड़ा गया। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म की पाइरेसी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। याद दिला दें, फिल्म रिलीज होते ही लीक हो गई थी, जिसके बाद ये कई वेबसाइट पर डाल दी गई थी। फिल्म के लीक होने से भी कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा, लेकिन मेकर्स ने पाइरेसी करने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने का निर्णय ले लिया है और पाइरेटेड कॉफी साझा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

वैसे ‘जवान’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। पांच दिनों में ही फिल्म की छप्परफाड़ कमाई हो रही है। शाहरुख खान अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हैं।

फिल्म में दिखा इन सितारों का जलवा

बता दें, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ रिलीज होते ही तहलका मचाने लगी है। शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर और एजाज खान जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के डायलॉग्स लोगों का दिल जीत रहे हैं। लोगों को शाहरुख खान से लेकर नयनतारा का स्टाल खूब पसंद आ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *