Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ऑनलाइन तय हुई थी शादी; ऐसी दुल्हन मिली की शादी के दूसरे दिन ही बदल गया रंग, गाड़ी जेवर व रुपये लेकर भागी

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 4, 2023
04 12 2023 bareilly news 23596681

बरेली बिजली विभाग के सहायक अभियंता की पत्नी गाड़ी, जेवर व रुपये लेकर भाग निकली। उल्टा 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। मांग न पूरी करने पर फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवाने की धमकी दी। सहायक अभियंता के शिकायती पत्र पर कोतवाली पुलिस ने पत्नी समेत 11 के विरुद्ध रंगदारी, मारपीट, बलवा, चोरी व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

शिकायतकर्ता सहायक अभियंता ने बताया कि जीवन साथी डॉट काम से रिश्ता तय हुआ। दिसंबर 2022 में शादी हुई। विवाह में 18 लाख 50 हजार रुपये कीमत की कार पत्नी के नाम ली।

आरोप है कि विवाह के बाद ही पत्नी का रंग (बर्ताव) बदल गया। बात-बात पर वह आग बबूला हो जाती और गाली-गलौज शुरू कर देती। एक दिन पत्नी का फोन चेक किया तो पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। पता चला कि पत्नी की कई लोगों से बातचीत होती है।

इसकी शिकायत पत्नी के माता-पिता व बहनों से की तो उन्होंने भी अभद्रता शुरू कर दी। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे, जिससे पीड़ित मानसिक अवसाद में चला गया।

सारा सामान लेकर भाग गए

10 अप्रैल को आरोपी घर आ धमके और सारा सामान पैक कर लिया। ऑफिस से घर पहुंचकर विरोध किया तो मारपीट की गई। फिर आरोपी सारा सामान लेकर भाग खड़े हुए। डर के चलते कहीं शिकायत नहीं की। इसी बीच अब आरोपी अज्ञात महिला के जरिए 50 लाख की रंगदारी मांग रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *