SSC परीक्षा में धांधली का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, रेलवे की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा करने की थी तैयारी

IMG 2571IMG 2571

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित एमटीएस परीक्षा पिछले 12 नवंबर 2024 को हुई थी. जिसमें पूर्णिया पुलिस ने 30 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया था. जो दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे थे. पूर्णिया पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि इसका मास्टरमाइंड और पैसा लगाने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

परीक्षा में धांधली का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: पूर्णिया पुलिस ने लगातार कई गिरफ्तारी की, वहीं मुख्य अभियुक्त रोशन कुमार और इन्वेस्टर राहुल राज को पटना से गिरफ्तार किया गया है. पिछले दिनों पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित एमटीएस परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा देने वाले 30 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में मामला सामने आया था कि केंद्र पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा पिछले 12 नवंबर 2024 को हुई थी.

रेलवे परीक्षा में धांधली की थी तैयारी: इस मामले में कुछ लोगों की यूपी में गिरफ्तारी हुई थी लेकिन इस फर्जीवाड़े का मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. जिसको लेकर पूर्णिया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और अंत में सफलता भी उसके हाथ लगी. मुख्य अभियुक्त रोशन कुमार और इन्वेस्टर राहुल राज को पूर्णिया पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है. रोशन और राहुल राज अपना नया बसेरा पटना और सहरसा में खोलकर रह रहे थे. वो सेंटर खोलकर रेलवे परीक्षा में भारी पैमाने पर धांधली करने वाले थे.

मामले में अभी भी तीन फरार: पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रोशन और राहुल राज के पास से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. जिसमें कई छात्रों के दस्तावेज और 10-10 लाख रुपये के कई चेक बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी इस मामले में तीन लोग फरार हैं लेकिन मुख्य अभियुक्त और इस मामले में पैसा इन्वेस्ट करने वाला दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इन लोगों की गिरफ्तार नहीं करती तो इन लोगों के द्वारा कई अन्य गोरख धंधे को अंजाम दिया जाता.

“इन लोगों की ओर से पूर्णिया के अलावा पटना में भी एक केंद्र की शुरुआत की गई थी. वहीं सहरसा की प्लानिंग चल रही थी. इन दोनों की गिरफ्तारी पटना से की गई है. गिरफ्तारी के दौरान पता चला कि रेलवे की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा करने की तैयारी की गई थी.”कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया

Related Post
Recent Posts
whatsapp