नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाकुम्भ को एकता का महाकुम्भ बताया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का संदेश, एक हो पूरा देश। उन्होंने लोगों से इस धार्मिक समागम से समाज से नफरत और विभाजन को खत्म करने के संकल्प के साथ लौटने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात से प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ को लेकर एकता के दो संदेश भी दिए। उन्होंने कहा, ‘महाकुम्भ का संदेश, एक हो पूरा देश।’ साथ ही कहा, ‘गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा।’ पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में राज कपूर व मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। भारत की रचनात्मक प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर आने वाला है। अगले वर्ष पहली बार देश में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट सम्मेलन यानि वेव्स का आयोजन होने जा रहा है।