छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के मद्देजर हॉस्पिटल में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को सूबे के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसडीओ सदर धनंजय कुमार पहुंचे। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे तीनों आला अधिकारियों एवं मंत्री ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पीछे वाले हिस्से में बनने वाले पंडाल, मंच आदि की तैयारी को जाना।
पंडाल को बारिश के मौसम के मद्देनगर वॉटरप्रूफ बनाने का निर्देश दिया गया तो डेढ़ हजार लोगों को बैठने के लिए कुर्सी का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर विधायक पवन यादव, ललन पासवान, स्थायी समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर, मृणाल शेखर, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार आदि की मौजूदगी रही।
डीएम व प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह ने ओपीडी की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के पहले तल पर तैयार हो रहे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो डॉटा ऑपरेटर की तैनाती करने का निर्णय लिया। वहीं रिसेप्शन भी भूतल पर रहने के कारण यहां पर कुर्सी लगाने का निर्देश दिया।
वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चार विभाग यानी न्यूरो सर्जरी, कॉर्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी की ओपीडी हॉस्पिटल के पहले तल पर बनेगा। चारों विधा के डॉक्टरों का अलग-अलग ओपीडी होगा। वहीं मरीजों के बैठने के लिए वहां पर कुर्सी लगाई जाएगी।