Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बदमाशों ने युवक की आंख फोड़ कर दी सजा-ए-मौत, हत्या के बाद शव को पानी में फेंका

ByLuv Kush

अक्टूबर 6, 2024
f59a905b 5bc5 4abe 9bcd 2003f5cd9b99 jpeg

शिवहर में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पानी से युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को स्टेट हाईवे-54 पर शव रखकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। घटना तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव की है।

मृतक की पहचान, वार्ड नंबर- 09 निवासी राज मंगल पासवान के 30 वर्षीय बेटे सुरेश पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेश पिछले तीन दिनों से घर से गायब था और रविवार की सुबह उसका शव कुशहर वार्ड नंबर 01 तालाब में उपलता हुआ बरामद हुआ। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को कुशहर चौक पर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया। सड़क जाम के कारण एसएच- 54 पर घंटों यातायात बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार समेत कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम का गठन कर कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया जा रहा है। एसडीपीओ ने 12 घंटा के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। उधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।