वाशिंगटन, एजेंसी। सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस धरती पर लाने के लिए स्पेस एक्स की मदद से नासा 13 मार्च को क्रू-10 मिशन लॉन्च करने को तैयार है। क्रू10 मिशन भारतीय समयानुसार 13 मार्च को सुबह 0638 बजे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लॉन्च होगा। मिशन में आईएसएस पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा जाएगा। क्रू-10 मिशन का उद्देश्य माइक्रोग्रैविटी में अनुसंधान, प्रौद्योगिकी परीक्षण और अंतरिक्ष में मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग करना है। क्रू-10 मिशन में नासा से ऐनी मैकक्लेन (कमांडर) और निकोल एयर्स (पायलट) शामिल हैं। जापानी एयरोस्पेस एजेंसी से ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस से किरिल पेसकोव इस टीम में हैं।
सुनीता विलियम्स को लाने 13 मार्च को जाएगा मिशन
- Homepage
- Technology
- सुनीता विलियम्स को लाने 13 मार्च को जाएगा मिशन


Related Post
Recent Posts