भीड़ ने आरोपित को ‘मैं चोर हूं’ की तख्ती लटकाकर घुमाया
मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा के खादी भंडार चौक पर चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई की गई और गले में ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ की तख्ती लटका कर घुमाया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और फोटो भी वायरल कर दिया गया। हालांकि वायरल तस्वीर व वीडियो की सत्यता की पुष्टि VOB नहीं करता है।
युवक की पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी युवक को छोड़ दिया गया था। थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि आरोपित युवक थाना के समीप का ही रहने वाला है। वह भूंसा व्यवसायी के यहां काम करता है। आरोप है कि भूंसा व्यवसायी का 70 हजार रुपया चोरी कर लिया था। व्यवसायी उसके घर पर आया तो युवक को पकड़ा गया। इसी दौरान किसी ने उसके गले में तख्ती लटकाकर घुमा दिया। थानेदार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रुपये के बकाया रहने पर एक दबंग गाड़ी मालिक ने अपने ड्राइवर के गले में मैं बहुत बड़ा चोर हूं की तख्ती लगाया और जूतों की माला पहना दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से आया है और ये घटना थाना से महज 500 मीटर दूर मिठनपुरा के कन्हौली खादी भंडार चौक के पास एक युवक जो कि वाहन का चालक है के गले में अब तख्ती लगाकर खड़ा कराया गया, जिस तख्ती पर लिखा था मैं बहुत बड़ा चोर हूं। साथ ही युवक के गले में जूते और चप्पल की माला थी। इस दौरान उसे रास्ते से गुजरने वाले राहगीर ने रुककर युवक को देखते और आगे बढ़ जाते। किसी ने उस युवक की इस स्थिति पर सवाल नहीं उठाया है।
वहीं, पीड़ित युवक ने बताया कि मैं स्थानीय संतोष कुमार गुप्ता का गाड़ी चलाता हूं और ये मैंने गाड़ी मालिक का पैसा खर्च कर दिया और पैसा वापस नहीं कर पाने की वजह से दिल्ली चला गया था। घटना को गाड़ी मालिक के द्वारा किया गया है और वो वहीं खड़े थे। दबंग मालिक के दबंग क्लीनर ने बताया कि सराय कांटा पर गाड़ी खड़ी कर यह मालिक का 50 हजार और मुझसे पांच हजार कुल पचपन हजार रुपये हमसे लिया और ये हमसे बोला कि तुम दस मिनट रुको हम आते हैं, ये पैसा लेकर दिल्ली भाग गया दिल्ली से पकड़ाया है, जब वहां खड़े किसी ने सवाल किया कि इसे पुलिस को क्यों नहीं देते? तब जवाब में क्लीनर ने कहा कि पहले समाज देख लेगा, तब पुलिस को देंगे। वहीं, मालिक संतोष गुप्ता ने बताया कि मेरे गाड़ी का ड्राइवर है। गाड़ी का क्लीनर है, हम भूसा खरीद बिक्री का काम करते हैं, जिसका ड्राइवर अक्सर लेकर आता रहता था और तीन मर्तबा वह पैसा लेकर मुझ तक पहुंचा देता था। कुछ दिन पहले सीवान से भूसा लेकर चला और सराय में भूसा बेचकर पैसा अपने पास रख लिया।
वहीं, इस पूरे मामले पर जब नगर डीएसपी वन सीमा देवी से सवाल किया गया तो डीएसपी ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा कोई भी इस मामले में आवेदन नहीं दिया है। पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी मिली है, संबंधित थाना के SHO को मामले की जांच कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.