Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

16 दिसंबर से शुरू हो रहा खरमास का महीना, नए साल में शादी विवाह के 72 शुभ दिन, देखिए नया लिस्ट

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 12, 2023 #Bihar News, #Kharmas, #Shaadi Vivah
GridArt 20231212 155528370

नए साल में लग्न के 72 मुहूर्त, 16 दिसंबर के बाद खरमास शुरू : राजधानी पटना सहित न सिर्फ पूरे बिहार में बल्कि पूरे देश में इन दोनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है. जगह-जगह लड़के वाले और लड़की वालों की धूम देखी जा रही है. कोई विवाह भवन बुक कर रहा है तो कोई बड़ी-बड़ी होटल में शादी विवाह का आयोजन रख रहा है. आज 12 दिसंबर है. महज कुछ ही दिनों के बाद अर्थात 16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू होने वाला है. इसके साथ ही शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी. नए पंचांग के अनुसार अगले साल अर्थात 2024 में शादी विवाह के टोटल 72 शुभ दिन दिए गए हैं।

शहर में शहनाई की गूंज 16 दिसंबर के बाद थम जाएगी। 15 जनवरी 2024 के बाद खरमास समाप्त होगा। नए साल में शादी के कुल 72 लग्न होंगे।

16 दिसंबर को धनु राशि की सक्रांति होने के कारण गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण खरमास माह की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही शादी-विवाह मुहूर्तों पर ब्रेक भी लग जाएगा। दिसंबर महीने में अब एक सप्ताह से भी कम लग्न मुहूर्त बचा है। सबसे ज्यादा लग्न मुहूर्त फरवरी 2024 में 20 दिन पड़ रहा है। पंडित प्रेम सागर पांडेय कहते हैं कि हिन्दू धर्म में लग्न मुहूर्त में शादियां करने का विधान है।

उन्होंने कहा कि शुभ मुहूर्त और कुंडली मिलान कर की गई शादियां सफल होती हैं। ऐसी शादियों में व्यक्ति के जीवन में सदैव सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है।

 

नए साल में शादी-मुहूर्त

● जनवरी 16,17,20,21,22, 27, 28,29,30, 31 (10 दिन)

● फरवरी 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8,12, 13, 14,17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 (20 दिन)

मार्च 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 (9 दिन)

अप्रैल 18, 19, 20, 21, 22 ( 5 दिन)

जुलाई 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 (8 दिन)

अक्टूबर 3, 7, 17, 21, 23, 30 (6 दिन)

नवंबर 16,17,18,22,23,24,25,26,28

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *