नहीं दिखा 29 का चांद, रोजा कल से

images 2images 2

भागलपुर। जिले में शुक्रवार को 29 का चांद नजर नहीं आया। अब 30 के एतबार से पहला रोजा रविवार से शुरू होगा। खानकाह शहबाजिया के सज्जादानशीं सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने बताया कि 29 का चांद नजर नहीं आया। इसलिए शनिवार से तरावीह की विशेष नमाज शुरू होगी और पहला रोजा रविवार से शुरू होगा।

इधर, रमजान को लेकर मस्जिदों में तैयारी पूरी कर ली गई है। खानकाह शहबाजिया में तरावीह की विशेष नमाज कारी अबूल कलाम पढ़ाएंगे। विशेष नमाज रात के 8.45 बजे से शुरू होगी। तातारपुर जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज हाफिज शादाब पढ़ाएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp