बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अपराधियों और बलात्कारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में राज्य में हुए अपराध की बड़ी घटनाओं का उल्लेख किया और इसे एक छोटी सी बानगी बताया।
श्री यादव ने दरभंगा में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना का भी जिक्र किया और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने में चार दिन लगने और फिर उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने में चार और दिन लगाने की जानकारी दी।
वहीं, मुजफ्फरपुर में नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म एवं हत्या, मधुबन में 19 वर्षीया लड़की की घर में घुस कर कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, वैशाली में 27 वर्षीया महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने की घटनाओं का भी उल्लेख किया।