बिहार का अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ का मंदिर, सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए उमड़े श्रद्धालु

GridArt 20240722 150543337

देश और प्रदेश में आज सावन की पहले सोमवारी पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी अहले सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा गया।

मंदिर के आसपास पुलिस की तैनाती: मंदिर परिसर के आसपास के तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था भी की गयी. बाबा के दर्शन के लिए रेल मार्ग हो या सड़क मार्ग, हर तरह से भक्तों की भीड़ भी पहुंच रही है. पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है. पूरे इलाके में हर-हर महादेव का जयकारा सुनाई दे रहा है. मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है।

दूर-दराज से आते श्रद्धालु: स्थानीय श्रद्धालु वीरू कुमार ने बताया कि बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में प्रतिदिन भीड़ देखी जाती है लेकिन सावन महीना में खास तौर पर हर सोमवारी पर दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. मंदिर परिसर में काफी भीड़ रहती है. लेकिन बाबा का दर्शन और पूजा अच्छे से हो जाती है. यह काफी पुराना मंदिर है और लोगों का इस मंदिर से आस्था जुड़ी है. सावन हो या महाशिवरात्रि यहां मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा और जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचते हैं।

बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर का इतिहास पुराना: मंदिर के पुजारी चंदन मिश्रा ने बताया कि आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. खासतौर पर बिहटा स्थित अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. यह मंदिर महाभारत काल से है. यहां जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा मन्नत मांगते हैं वह पूरा होता है।

“बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. यहां कई सालों से सावन और महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बाबा की पूजा करने और जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इस साल भी यही हाल है. हालांकि प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के आसपास के तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है.” -चंदन मिश्रा, मंदिर के पुजारी

शिवालयों को सजाया गया: बता दें कि सावन महीने की शुरुआत के साथ पूरा वातावरण शिवमय नजर आने लगा है. पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में उत्साह है. सभी अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts