संसद भवन में सुरक्षा चूक होने के बाद राजनीति भी तेज गई है. इस दौरान दर्शक दीर्घा से कूदने वाले शख्स को वहां मौजूद सांसदों ने खूब पीटा. संसद भवन के अंदर शीतकालीन सत्र के दौरान दो शख्स दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए. उनमें से एक अपने हाथ से स्मोक स्टिक निकालकर जलाने लगा, जिससे पीला धुआं संसद भवन में फैल गया.
फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने सभी आरोपियों के पकड़ लिया है, लेकिन इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ते सदन में मौजूद सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा. कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने एक्स पर ये वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि ये सांसद उस शख्स को डेस्क से नीचे उतारकर पीट रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ समय के लिए इन दोनों शख्स ने संसद भवन के अंदर अफरा तफरी मचा दी थी.
यह घटना तब घटी जिस समय बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू 2001 में हुए संसद भवन हमले पर बोल रहे थे. हालांकि लोकसभा स्पीकर ने जानकारी दी कि उस शख्स ने जिस स्मोक स्टिक का उपयोग किया था, वह खतरनाक नहीं था. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
संसद भवन की सुरक्षा में चूक को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इसे लेकर कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी दलों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया.