Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दबंगों के आगे नतमस्तक हुई नगर पालिका, खुलेआम करा रही अतिक्रमण

ByRajkumar Raju

जून 7, 2024

उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नगर पालिका कायमगंज में रात्रि में नाली निर्माण कार्य हों रहा है जहाँ संजय गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष हैं इस वजह से उनके घर के बाहर निकली पटिया की जगह नाली को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया। नगर पालिका अपनी मनमानी कर रही है ।

एक का फायदा तो दूसरे का नुकसान करने पर तुली है। आपको बता दे की संजय गुप्ता कायमगंज नगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष है तो वे दबंग हो गए। इन्होंने अपने घर के सामने अतिक्रमण कर रखा है जिसे नगर पालिका तोड़ना नहीं चाहती है। इससे साफ दिखाई दे रहा है कि नगर पालिका कायमगंज (फर्रुखाबाद) अतिक्रमण को खुलेआम बढ़ावा दे रही है।

और एक व्यापारी के कहने पर गली का कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा है जब सभी लोग इस भीषण गर्मी में कूलर/पंखे की हवा में सो रहे होते हैं। मजे की बात यह है कि दबंग व्यापारी के कहने पर उसकी बनी अवैध पटिया को जो अतिक्रमण की श्रेणी में आ रही है उसे तोड़ने के बजाय नाली का निर्माण दूसरे के दरवाजे पर मोड़ कर कर दिया?

क्या अंधी नगर पालिका को ये सब दिखाई नहीं देता। क्या ये सब जानबूझकर षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। क्या चेयरमैन व सभासद जानबूझकर भेदभाव कर रहे हैं। गली के लोगों ने जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे निर्माण पर रोक लगाई जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *