CrimeNational

पत्नी को तलाक देने का झांसा देकर कथावाचक ने युवती का किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

Google news

पत्नी को तलाक देने का झांसा देकर कथावाचक ने लखनऊ के गोमतीनगर इलाके की युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। पीड़िता ने एसपी से आरोपी और उसके साथियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। युवती का आरोप है कि कथित कथा वाचक कई अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा कर चुका है। एसपी के निर्देश पर कथावाचक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया गया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही।

मामला जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र निवासी एक युवती ने मैनपुरी एसपी से शिकायत की कि घिरोर थाना क्षेत्र के नगला भागीरथ निवासी कथावाचक भोले शास्त्री से एक वर्ष पूर्व उसकी मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। 2023 में उससे बातचीत शुरू हुई तो कथावाचक में अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद को साझा किया और उसे तलाक देने की बात कही।

पत्नी और अपने ससुर से उसकी बात भी कराई तो ससुर ने आरोपी कथा वाचक को जान से मारने की धमकी दी। कथा वाचक की बातों में आकर एक दिन वह लखनऊ से मैनपुरी आई। जहां से कथावाचक अपने घर ले गया और और उसे नशीला दूध पिला बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप लगाया की कथा वाचक ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए और वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता ने यह भी कहा कि कथा वाचक अपने साथियों के साथ 10 से 15 लड़कियों के साथ इस तरह की घटनाएं कर चुका है। डर के चलते लड़कियां शिकायत नहीं करतीं। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कथावाचक भोले शास्त्री, उसके भाई छोटे, शिवा और बलजीत के खिलाफ़ धारा 376, 120बी, 328, 493, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीड़िता का आरोप है कि 30 जून को मुकदमा दर्ज हो चुका है। 12 दिन गुजर चुके हैं लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं जा रहा और वह उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण