इंटर की परीक्षा देने आई नई नवेली दुल्हन गायब, ससुर ने बताई हैरान करने वाली वजह, 3 अन्य युवती लापता

IMG 0945IMG 0945

मुजफ्फरपुर में 4 अलग-अलग घटनाओं में एक नई नवेली दुल्हन, एक शादीशुदा महिला और 2 युवती रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। परिवार वालों ने स्थानीय युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है।

पहली घटना मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र की है,  जहां एक गांव से इंटर की परीक्षा देने शहर आयी नयी नवेली दुल्हन गायब हो गयी है। इस संबंध में उसके ससुर ने अहियापुर थाने में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंनेअपने गांव के ही एक युवक पर गलत नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। ससुर का कहना है कि आरोपी उसकी बहू को पहले भी परेशान करता था। थाने में दर्ज प्राथमिकी में गायब दुल्हन के ससुर ने बताया है कि उसकी बहू की इंटर परीक्षा का सेंटर अहियापुर के शेखपुर स्थित एक हाइस्कूल में पड़ा था। वे लोग अखाड़ाघाट रोड में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। 11 फरवरी को उसकी बहू अचानक लापता हो गयी, उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ है।

वहीं दूसरी घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र की है, जहां एक गांव से महिला 85 हजार नकदी और सोना- चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब पत्नी का कुछ सुराग नहीं मिला तो पति ने थाने में गांव के ही एक युवक पर शादी करने के नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के चर्च रोड से डॉक्टर को दिखाने निकली 30 साल की युवती रहस्यमयी ढंग से गायब हो गयी है। गायब युवती के भाई ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं मिठनपुरा के रामबाग रोड से 17 साल की छात्रा भी गायब हो गयी है। उसकी मां ने वैशाली के एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

whatsapp